विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 24



["जब किसी व्यक्ति के पक्ष या विपक्ष में कोई भाव उठे तो उसे उस व्यक्ति पर मत आरोपित करो , बल्कि केंद्रित रहो ."]

इस विधि के लिए विशेष रूप से इस बात को ध्यान में रख लो कि दूसरों पर तुम जो भी भाव प्रक्षेपित करते हो उसका स्रोत सदा तुम्हारे भीतर है . इसलिए जब भी कोई भाव पक्ष या विपक्ष में उठे तो तुरंत भीतर प्रवेश करो और उस स्रोत के पास पहुँचो जहाँ से यह भाव उठ रहा है . स्रोत पर केंद्रित रहो , विषय की चिंता ही छोड़ दो . किसी ने तुम्हे तुम्हारे क्रोध को जानने का मौका दिया है , उसके लिए उसे तुरंत धन्यवाद दो और उसे भूल जाओ . फिर आँखें बंद कर लो और अपने भीतर सरक जाओ . और उस स्रोत पर ध्यान दो जहाँ से यह प्रेम और क्रोध का भाव उठ रहा है . भीतर गति करने पर तुम्हें वह स्रोत मिल जायेगा , क्योंकि ये भाव उसी स्रोत से आते है . घृणा हो या प्रेम , सब तुम्हारे स्रोत से आता है . इस स्रोत के पास उस समय पहुंचना आसान है जब तुम क्रोध या प्रेम या घृणा सक्रिय रूप से अनुभव करते हो . इस क्षण में भीतर प्रवेश करना आसान होता है . जब तार गर्म है तो उसे पकड़कर भीतर  जाना आसान होता है . और भीतर जाकर जब तुम एक शीतल बिंदु पर पहुंचोगे तो अचानक एक भिन्न आयाम , एक दूसरा ही संसार सामने खुलने लगता है .



विधि 100